Daily Archives: जुलाई 25, 2007

हेवलेट्ट पैकर्ड ने उड़ाया अपना डॉटासेन्टर …..

मशहूर तकनीकी कंपनी हेवलेट्ट पैकर्ड(Hewlett Packard) ने डॉटासेन्टर संबन्धी अपनी डिसास्टर प्रूफ(disaster proof) तकनीक का प्रमाण देने के लिए एक टैस्ट किया, एक डॉटासेन्टर को विस्फोट से उड़ा दिया यह नापने के लिए कि जो सर्वर उस विस्फोट में नष्ट हुए कितने समय में उनके बैकअप सर्वर ऑनलाईन आते हैं। नतीजे अच्छे रहे और 4 अलग-२ ऑपरेटिंग सिस्टम वाले 4 सर्वर 13 सेकन्ड से 2 मिनट के समय के अंदर वापस ऑनलाईन हो गए!! इस बारे में अंग्रेज़ी में पढ़ने और विस्फोट का वीडियो देखने के लिए यहाँ क्लिक करें। आश्चर्य है कंपनियाँ आजकल कैसे-२ तरीकों से अपने माल की गुणवत्ता का प्रमाण देती हैं। इससे साबित होता है कि ग्राहक ही बाज़ार का राजा है। 🙂