ये मौसम….. ये नज़ारे…..

कई बार प्रयास रहता है कि हर सप्ताहांत कम से कम एक बार दिल्ली या उसके आसपास कहीं सुबह जाया जाए घूमने, फोटोग्राफ़ी करने और उस जगह को जानने के लिए। दिल्ली में और आसपास बहुत सी ऐतिहासिक जगह हैं जो कि मशहूर नहीं हैं और जिनके बारे में कम लोग जानते हैं, ऐसी जगहों पर जाना और इनके बारे में जानना काफ़ी ज्ञानवर्धक रहता है। अन्य भी कई जगह हैं जैसे कि कोई पक्षी विहार या वाइल्ड लाइफ़ सैंक्चुअरी (wild life sactuary) आदि जहाँ जाया जा सकता है और वन्य जीवों पर भी ज्ञान पाया जा सकता है, साथ ही अच्छे फोटो भी मिल जाते हैं।

तो ऐसे ही बीते शनिवार सुबह सवेरे मैं और संतोष पहुँच गए ओखला पक्षी विहार जहाँ कई तरह के पक्षी मैंने पहली बार अपनी आँखों से सजीव देखे।

Black winged Stilt

एक तोता

रंग बिरंगे फूल

a Hoopoe

यमुना के किनारे पर बंधी एक नाव

ओखला पक्षी विहार में ली अन्य तस्वीरें यहाँ देखें

16 responses to “ये मौसम….. ये नज़ारे…..

  1. वाह जी, अब तो लगता है कि अपनी किताब के लिये अपनी तस्वीर आप से ही खिंचवाना पड़ेगी…बिल्कुल बगुला भगत माफिक…बहुत शातिर फोटोग्राफर हो गये हो इतनी जल्दी…तैयार रहो..जल्दी ही मिल रहा हूँ..अपना फोन नम्बर तो ईमेल करो यार!!! 🙂

  2. ओखला में पक्षी विहार है? आज पता चला।
    वैसे फ़्लिकर वालों ने अपना वादा नहीं निभाया है

  3. आपके ब्‍लाग पर आने पर मन प्रसन्न हो जाता है, खेद की बार बात नही आ पाता हूँ। 🙂

  4. अब तो लगता है कि अपनी किताब के लिये अपनी तस्वीर आप से ही खिंचवाना पड़ेगी

    ज़हेनसीब, ज़रूर, जब आप चाहें। 🙂

    बहुत शातिर फोटोग्राफर हो गये हो इतनी जल्दी…तैयार रहो..जल्दी ही मिल रहा हूँ

    ज़र्रानवाज़ी का आभार। बिलकुल तैयार हैं, कैमरे का लेन्स वगैरह सब साफ़ कर लिया है, जल्द ही फोन करें या लिखें कि कब मिल रहे हैं। 🙂

    जी आलोक भाई, ओखला पक्षी विहार के बारे में मुझे भी एक दिन पहले ही पता चला था जब मेरे मित्र संतोष ने उसका ज़िक्र किया। वैसे फ्लिकर का तो क्या कहें, जब करेंगे सो करेंगे। 🙂

    प्रमेन्द्र बाबू, मन प्रसन्न होता है तो अवश्य आया करो, किसी ने मना थोड़े ही किया है!! और यदि एग्रीगेटर रोज़ाना नहीं देखते तो मेरे ब्लॉग को ईमेल द्वारा सब्सक्राइब भी कर सकते हो जिससे कि जब भी नई पोस्ट छपेगी तो उस दिन एक ईमेल आपको मिल जाएगी इत्तला करने के लिए। 🙂

  5. बहुत शानदार तस्वीरें, खासकर बीच वाली। 🙂

  6. very nice; क्या यह साइट आपने देखी? http://www.josh18.com/

  7. धन्यवाद श्रीश, मूनी जी।

    खासकर बीच वाली

    कौन सी बीच वाली भई, यहाँ तो बीच में कई हैं।

    मूनी जी, मैंने वह साइट जब लाँच हुई थी तभी देख ली थी। 🙂

  8. @Amit,

    कौन सी बीच वाली भई, यहाँ तो बीच में कई हैं।

    चौथी, पाँचवीं और छठी। 🙂

  9. अच्छा, धन्यवाद। 🙂

  10. वाह! फोटो इतने सजीव लग रहे हैं, मानो अब चिड़िया चहक ही पड़ेगी। 🙂

  11. धन्यवाद गरिमा जी और मनीष जी। 🙂

  12. अत्यन्त सजीव छविया है 🙂

  13. धन्यवाद राहुल। 🙂

  14. its amazing sight for lover our india,I have no word to prase this

  15. बेहतरीन तस्वीरें!

टिप्पणी करे