भई लोगन के इंटरव्यू छपे रहते हैं ईयहाँ वहाँ तो हम भी सोचा करते कि हमार नंबर कभी लगेगा। आखिरकार हमार नंबर भी लग गया तो हम काहे पीछे रहे ढोल पीटन से। वैसे तो हम अपनी बड़ाई स्वयं नाही करते पर सोचे कि ई दफ़ा करे लेते हैं। 😉 कहाँ छपा? अरे भईया ऐसन वैसन जगह नाही, अंतर्राष्ट्रीय मंच पर छपा है!! 😀
भला हो ग्लोबल वॉयसिस की पाउला का जो हमार साक्षात्कार….. अरे भई इंटरव्यू…. अब इतनी तो अंग्रेज़ी आनी चाहिए जमाना कितना गला-काट प्रतियोगिता का हो गया है! हाँ तो जैसा हम कहे रहे थे, भला हो ग्लोबल वॉयसिस की पाउला का जो हमार साक्षात्कार लिए और छापे दिए। तो आप सब लोगन भी पढ़ लीजिए हमार साक्षात्कार। 😉
हमने आप का इंटरव्यू पढ़ा। आप के बारे में जाना।
बधाई हो बधाई ! हो जाए कुछ मिठाई !
साक्षात्कार पढ़ा । अधिकतर सिर के ऊपर से निकल गया ।
घुघूती बासूती
बधाई हो भइया, गजब का बाऊंसर मारे हो 🙂
बधाई हो।
बधाइयाँ कहाँ हैं मिठाइयाँ.
arre wah aapne to apana naam roshan kar diya! mubarak ho!
वधाई हो जी वधाई!!
छा गये बंधू। बधाई हो।
आपके बारे में बहुत कुछ जानते थे अब और भी बहुत कुछ जान लिया। 🙂
बधाई हो !
आप सभी का धन्यवाद। 🙂
बहुत बहुत बधाई अमित जी,
धन्यवाद सागर जी 🙂